छत्तीसगढ़: भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष पर चाची से अवैध संबंध का आरोप, ऑडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस हमलावर

रायपुर, छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के युवा मोर्चा अध्यक्ष राहुल टिकरिहा पर उनके चाचा ने ही गंभीर आरोप लगाए हैं। उनके चाचा रविकांत टिकरिहा ने एक शिकायती पत्र लिखकर राहुल पर अपनी पत्नी के साथ अवैध संबंध रखने का आरोप लगाया है। इस शिकायती पत्र के साथ एक कथित ऑडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद कांग्रेस ने भाजपा पर जोरदार हमला बोला है।

क्या है पूरा मामला?

यह पूरा मामला बेमेतरा जिले के सिलहट गांव का बताया जा रहा है। राहुल टिकरिहा के चाचा रविकांत टिकरिहा ने आरोप लगाया है कि राहुल की वजह से उनका घर टूट गया और पूरा परिवार बिखर गया है। उन्होंने शिकायती पत्र में राहुल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। रविकांत का दावा है कि राहुल के राजनीतिक रसूख के कारण पुलिस भी इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।

वायरल ऑडियो में क्या है?

कांग्रेस ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर राहुल टिकरिहा और उनके चाचा रविकांत की बातचीत का एक कथित ऑडियो शेयर किया है। इस ऑडियो में राहुल अपने चाचा से माफी मांगते हुए सुनाई दे रहे हैं, जबकि रविकांत उनसे घर आकर शुद्धिकरण करने और परिवार को बर्बाद करने का दोषी ठहरा रहे हैं। छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने इस ऑडियो को अपलोड करते हुए भाजपा को ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ के नारे पर घेरा है।

कांग्रेस ने उठाए महिला सुरक्षा पर सवाल

इस मामले के सामने आने के बाद छत्तीसगढ़ के राजनीतिक गलियारों में हंगामा मच गया है। कांग्रेस ने भाजपा पर हमला करते हुए सवाल उठाया है, “क्या यही है बीजेपी का ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ का सच?” कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा के राज में पार्टी नेताओं के घर की बेटियां ही सुरक्षित नहीं हैं। इस मुद्दे पर भाजपा की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, जिससे पार्टी में सन्नाटा पसरा हुआ है।

राहुल टिकरिहा ने बनाई मीडिया से दूरी

अपने ऊपर लगे गंभीर आरोपों के बाद से राहुल टिकरिहा ने मीडिया से दूरी बना ली है। संपर्क करने पर उन्होंने फोन नहीं उठाया और किसी भी तरह की सफाई नहीं दी है। गौरतलब है कि राहुल टिकरिहा को मात्र 18 दिन पहले ही युवा मोर्चा का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था। इससे पहले, रवि भगत के सोशल मीडिया के जरिए सरकार के एक मंत्री से सवाल पूछने के बाद उन्हें इस पद से हटाया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *