अशोकनगर (मध्यप्रदेश): जिले के मूड़रा गांव में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने ग्राम सरपंच पर राशन पर्ची मांगने पर कथित रूप से मल खिलाने का आरोप लगाया है। इस गंभीर आरोप ने प्रदेश की राजनीति में भूचाल ला दिया है। एक ओर कांग्रेस सरकार पर हमलावर है, वहीं प्रशासन ने घटना को निराधार बताया है। सत्ताधारी भाजपा ने कांग्रेस पर राजनीतिक लाभ लेने का आरोप मढ़ा है।
पीड़ित ने कांग्रेस नेताओं से लगाई न्याय की गुहार
पीड़ित युवक ने राजधानी भोपाल पहुंचकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी से मुलाकात की और पूरे मामले की जानकारी दी। युवक का आरोप है कि जब उसने सरपंच से राशन पर्ची मांगी, तो नाराज सरपंच ने उसके साथ अमानवीय व्यवहार करते हुए मल खिलाया।
थाने में रिपोर्ट दर्ज न करने का आरोप
पीड़ित का कहना है कि उसने मुंगावली थाने में घटना की रिपोर्ट दर्ज करवाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने शिकायत लेने से इनकार कर दिया और उसे थाने से भगा दिया गया। इससे आहत युवक ने 10 जून को जनसुनवाई के दौरान पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास भी किया था।
जीतू पटवारी का हमला: ‘प्रशासन जिम्मेदार होगा’
इस मामले में कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यदि पीड़ित युवक को कुछ होता है, तो उसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। उन्होंने कहा कि यह मामला कांग्रेस नेता राहुल गांधी तक पहुंच चुका है, और यदि 8 दिन में ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो बड़ा आंदोलन होगा।
पटवारी ने युवक के साथ हुई बातचीत का वीडियो भी सोशल मीडिया पर साझा किया है, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।
पुलिस ने लगाया आरोपों पर विराम, SP का बयान
अशोकनगर पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार जैन ने पूरे मामले को बेबुनियाद बताया है। उन्होंने फेसबुक पर और कांग्रेस नेता के पोस्ट पर कमेंट करते हुए कहा कि मल खिलाने की कोई शिकायत युवक द्वारा नहीं की गई है। प्रशासन इस मामले को गंभीरता से देख रहा है लेकिन तथ्यात्मक साक्ष्य अभी तक सामने नहीं आए हैं।
बीजेपी ने कांग्रेस पर लगाया ‘सस्ती राजनीति’ का आरोप
सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि पार्टी इस प्रकार के मामलों को बढ़ा-चढ़ाकर पेश कर रही है ताकि राजनीतिक रोटियां सेंकी जा सकें। बीजेपी नेताओं का कहना है कि कांग्रेस को जनता की चिंता नहीं, बल्कि अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़नी है।