नई दिल्ली, 17 जून 2025 – आम आदमी पार्टी (AAP) ने भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि दिल्ली में केजरीवाल सरकार के तहत स्थापित मोहल्ला क्लीनिक और डिस्पेंसरी को नया रंग-रूप देकर “आयुष्मान आरोग्य मंदिर” के नाम से प्रस्तुत किया जा रहा है। पार्टी ने इसे जनता को गुमराह करने की कोशिश करार दिया है।
दिल्ली प्रदेश AAP अध्यक्ष और विधायक सौरभ भारद्वाज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर चिराग दिल्ली स्थित एक वातानुकूलित डिस्पेंसरी का वीडियो साझा करते हुए दावा किया कि इस स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण 2017 में केजरीवाल सरकार के कार्यकाल में हुआ था, जिसका उद्घाटन तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और उन्होंने स्वयं किया था।
भाजपा के 33 आरोग्य मंदिरों का दावा “झूठा” – AAP
सौरभ भारद्वाज ने भाजपा द्वारा किए गए 33 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों के निर्माण के दावे को “झूठा” बताया। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता को भ्रमित करने के लिए पहले से स्थापित मोहल्ला क्लीनिकों और डिस्पेंसरी पर नया रंग चढ़ाकर और नाम बदलकर उन्हें भाजपा की उपलब्धि के रूप में पेश किया जा रहा है।
उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा की ओर से 100 दिनों की उपलब्धियों की जो सूची पेश की गई है, उसमें सबसे ऊपर “आयुष्मान आरोग्य मंदिर” का उल्लेख है, लेकिन उनमें से अधिकांश केंद्र पहले ही आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा शुरू किए गए थे।
“यह आयुष्मान आरोग्य मंदिर नहीं, दिल्ली सरकार की पुरानी डिस्पेंसरी है”
सौरभ भारद्वाज ने उदाहरण देते हुए बताया कि चिराग दिल्ली की जिस डिस्पेंसरी को भाजपा “नया आरोग्य मंदिर” बता रही है, वह वास्तव में दिल्ली सरकार की पुरानी स्वास्थ्य सुविधा है, जिसका उद्घाटन 3 दिसंबर 2017 को हुआ था। आज भी उस भवन पर “दिल्ली सरकार – आपकी सरकार” लिखा हुआ है, और पत्थर पर उद्घाटनकर्ताओं के नाम अंकित हैं।
राजनीतिक लाभ के लिए भ्रम फैला रही भाजपा – AAP
AAP नेता ने कहा कि भाजपा और उपराज्यपाल (LG) बार-बार यह दावा करते रहे हैं कि आम आदमी पार्टी केंद्र सरकार की “आयुष्मान भारत योजना” को दिल्ली में लागू नहीं होने दे रही। अब वही भाजपा पुरानी सुविधाओं को नया नाम देकर उन्हें केंद्र की उपलब्धि के रूप में प्रचारित कर रही है।