दिल्ली की राजनीति में एक बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम देखने को मिला है। मंगोलपुरी बी वार्ड नंबर 50 की निगम पार्षद सुमन टिंकू राजौरा ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) को छोड़कर एक बार फिर आम आदमी पार्टी (AAP) की सदस्यता ग्रहण कर ली है।
कुछ महीनों पहले सुमन राजौरा ने ‘आप’ छोड़कर भाजपा का दामन थामा था। हालांकि, हालिया घटनाओं के चलते उन्होंने इसे अपनी सबसे बड़ी भूल मानते हुए फिर से आम आदमी पार्टी में वापसी का फैसला किया है। इस मौके पर दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज और एमसीडी में नेता प्रतिपक्ष अंकुश नारंग भी मौजूद रहे।
भाजपा को सुमन टिंकू राजौरा से झटका
भाजपा ने 2 जून को हुए वार्ड समिति चुनाव के बाद पार्टी विरोधी गतिविधियों का आरोप लगाते हुए सुमन राजौरा को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया था। पार्टी ने दावा किया कि उन्होंने एमसीडी चेयरमैन चुनाव में पार्टी के निर्देश के खिलाफ जाकर वोट किया, जिसे उन्होंने स्वीकार भी किया था।
‘जहां झुग्गी, वहां मकान’ से विश्वासघात: AAP नेताओं का हमला
आप में फिर से शामिल होने पर सौरभ भारद्वाज ने सुमन टिंकू राजौरा को पार्टी की टोपी और दुपट्टा पहनाकर उनका स्वागत किया। उन्होंने कहा, “बीजेपी ने दिल्ली के गरीबों और झुग्गीवासियों के साथ धोखा किया है, जिसकी वजह से पार्टी के अपने नेता भी अब उनका साथ छोड़ रहे हैं।”
एमसीडी में विपक्ष के नेता अंकुश नारंग ने कहा, “सुमन जी का ‘आप’ में लौटना एक गर्व का विषय है। भाजपा ने ‘जहां झुग्गी, वहां मकान’ का वादा कर झुग्गियों को उजाड़ दिया, जिससे आम लोगों का भरोसा टूट गया।”
बीजेपी पर गंभीर आरोप
सुमन टिंकू राजौरा ने भाजपा पर गरीब विरोधी मानसिकता रखने का आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी जनता की सेवा के बजाय सत्ता की राजनीति में लिप्त है। उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की नीतियों और नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी ही असली मायनों में गरीबों की आवाज है।