पटना, बिहार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां पर की गई कथित अपमानजनक टिप्पणी को लेकर बिहार की राजनीति में उबाल है। दरभंगा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान हुई इस घटना पर भाजपा लगातार हमलावर है। इस बीच, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव ने इस विवाद पर अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है।
तेजस्वी ने कहा- ‘किसी की भी मां को अपशब्द नहीं कहना चाहिए’
बुधवार को मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने इस मामले को गलत ठहराया। उन्होंने कहा, “किसी की भी मां को अपशब्द नहीं बोलना चाहिए। हम इसके पक्षधर नहीं हैं, ये हमारे संस्कार में नहीं है।” तेजस्वी का यह बयान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस बयान के बाद आया है, जिसमें पीएम मोदी ने बिना किसी का नाम लिए विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि इन लोगों को लगता है कि कुर्सी पर बैठने का हक सिर्फ उन्हीं का है।
क्या है पूरा मामला?
दरभंगा में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी की गई थी। इस घटना के बाद भाजपा ने इसे ‘जनता का अपमान’ बताते हुए कांग्रेस और राजद पर हमला बोला। भाजपा ने 4 सितंबर को बिहार बंद का भी ऐलान किया है। भाजपा नेता लगातार इस मामले में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इस विवाद ने बिहार की राजनीति में एक नया मोर्चा खोल दिया है, जिस पर आगे भी सियासी बयानबाजी जारी रहने की उम्मीद है।