हरिद्वार, उत्तराखंड: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व विधायक सुरेश राठौर इन दिनों अपनी कथित दूसरी शादी को लेकर सुर्खियों में हैं। ज्वालापुर सीट से विधायक रह चुके सुरेश राठौर पर हाल ही में एक महिला, उर्मिला सनावर, से दूसरी शादी करने का आरोप लगा। इस मुद्दे ने तब और तूल पकड़ लिया जब एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में राठौर ने खुद उर्मिला को अपनी पत्नी बताया और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।
इस वीडियो के सामने आते ही कांग्रेस ने भाजपा पर यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) को लेकर तीखा हमला बोला। मामला गर्माता देख भाजपा ने अपने पूर्व विधायक को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया। अब राठौर ने पार्टी कार्यालय पहुंचकर सफाई दी है और सभी आरोपों से इनकार किया है।
भाजपा के नोटिस पर सुरेश राठौर का जवाब
पूर्व विधायक सुरेश राठौर ने मीडिया से बातचीत में कहा, “न तो किसी ने मुझे शादी करते हुए देखा है और न ही इसका कोई प्रमाण है। मुझे अमर्यादित भाषा के उपयोग को लेकर नोटिस भेजा गया था, जिसका मैंने उत्तर दे दिया है।”
उन्होंने आगे कहा, “मैं पार्टी की नीतियों का सम्मान करता हूं और UCC के किसी भी नियम का उल्लंघन नहीं किया है।”
क्या सियासी दबाव में बदल रहे हैं बयान?
राठौर की इस सफाई के बाद कई सवाल उठ खड़े हुए हैं। यदि उन्होंने वास्तव में शादी नहीं की, तो फिर पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उर्मिला सनावर को पत्नी के रूप में क्यों पेश किया? क्या यह बयान सियासी हमलों से बचने की एक रणनीति है? या अब विवाद बढ़ता देख वे अपने ही बयान से पलट रहे हैं?
सोशल मीडिया पर गरमाया मुद्दा
इस पूरे विवाद ने सोशल मीडिया पर जोर पकड़ लिया है। विपक्ष जहां भाजपा पर दोहरे मापदंड का आरोप लगा रहा है, वहीं भाजपा भीतरखाने इस मुद्दे को संभालने की कोशिश में जुटी है। पार्टी की छवि और UCC जैसे संवेदनशील मुद्दे पर बढ़ते सवालों को देखते हुए यह मामला और भी गंभीर होता जा रहा है।