Kanpur Breaking News: कानपुर के कल्याणपुर क्रॉसिंग से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। रेड सिग्नल पार करने पर एक भाजपा नेता ने ट्रैफिक ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड अजय कुमार सिंह से अभद्रता की। आरोप है कि भाजपा नेता ने होमगार्ड की कॉलर पकड़कर वर्दी उतरवाने की धमकी दी और खुद को “सांसद का भतीजा” बताया।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
रेड सिग्नल तोड़ने पर भड़का भाजपा नेता
मामला मंगलवार का है। कल्याणपुर क्रॉसिंग पर तैनात होमगार्ड अजय कुमार सिंह ने एक स्कार्पियो कार को रेड सिग्नल पार करते हुए रोका। आरोप है कि कार में बैठे व्यक्ति ने शीशा नीचे करते हुए खुद को भाजपा नेता धीरेन्द्र सिंह सेंगर बताया और गाली-गलौज शुरू कर दी।
सूत्रों के अनुसार, नेता ने धमकी दी — “मैं सांसद भोले का भतीजा हूं, वर्दी उतरवा दूंगा!”
होमगार्ड के विरोध करने पर भाजपा नेता ने उसकी कॉलर पकड़ ली और औकात याद दिलाने की धमकी दी। मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने पूरी घटना का वीडियो मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया।
होमगार्ड की शिकायत पर मुकदमा दर्ज
वीडियो वायरल होने के बाद होमगार्ड ने अपने अधिकारियों को सूचना दी।
डीसीपी ट्रैफिक रविन्द्र कुमार ने बताया कि शिकायत के आधार पर भाजपा नेता धीरेन्द्र सिंह सेंगर और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
उन्होंने कहा कि पुलिस वीडियो की जांच कर रही है और जल्द ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
आरोपी भाजपा नेता का बयान
वहीं, आरोपी धीरेन्द्र सिंह सेंगर ने आरोपों से इनकार किया है। उनका कहना है कि वह कानपुर देहात के मैथा के रहने वाले हैं और वर्तमान में रतनपुर में रहते हैं।
सेंगर ने बताया, “मैं भाजपा कानपुर ग्रामीण का जिला मंत्री हूं। गाड़ी निकालते वक्त ट्रैफिक में जगह कम थी, इसलिए थोड़ा आगे बढ़ा। होमगार्ड मुझसे गाली-गलौज करने लगा, तो मैंने भी गुस्से में कुछ कह दिया। मैंने कभी खुद को सांसद का भतीजा नहीं बताया।”
वीडियो वायरल, सोशल मीडिया पर गरमाहट
घटना का वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग भाजपा नेता की दबंगई पर नाराज़गी जता रहे हैं। ट्विटर (X) और फेसबुक पर #KanpurNews और #BJPLeaderViral जैसे हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं।
लोगों ने पुलिस प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है।